भारत का इतिहास

सोमवार, नवंबर 02, 2015

रफ़ीउद्दाराजात

रफ़ीउद्दाराजात  

  • रफ़ीउद्दाराजात बहुत ही अल्प समय (28 फ़रवरी से 4 जून, 1719 ई.) तक ही शासन कर सका।
  • सैय्यद बन्धुओं ने फ़र्रुख़सियर के विरुद्ध षड़यन्त्र रचकर 28 अप्रैल, 1719 को गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी।
  • मुग़ल साम्राज्य के इतिहास में किसी अमीर द्वारा किसी मुग़ल बादशाह की हत्या का यह पहला उदाहरण था।
  • इसक बाद सैय्यद बन्धुओं ने रफ़ीउद्दाराजात को सिंहासन पर बैठाया।
  • रफ़ीउद्दाराजात सबसे कम समय तक शासन करने वाला मुग़ल बादशाह था।
  • इसके काल की उल्लेखनीय घटना 'नेकसियर' का विद्रोह था।
  • नेकसियर को विरोधियों ने सम्राट घोषित कर आगरा की गद्दी पर बैठा दिया था।
  • नेकसियर अकबर द्वितीय का पुत्र था।
  • रफ़ीउद्दाराजात की मृत्यु क्षय रोग के कारण हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें