भारत का इतिहास

शनिवार, नवंबर 07, 2015

बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ

बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ  

बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ
बड़ा इमामबाड़ा, लखनऊ
विवरणबड़ा इमामबाड़ा लखनऊ का एक ऐतिहासिक स्‍मारक है। इसे भूलभुलैया भी कहते हैं। यहआसफ़उद्दौला ने बनवाया था।लखनऊ के इस प्रसिद्ध इमामबाड़े का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है।
राज्यउत्तर प्रदेश
ज़िलालखनऊ
निर्माताआसफ़उद्दौला
स्थापना1784
भौगोलिक स्थितिउत्तर- 26.869104°; पूर्व- 80.912885°
मार्ग स्थितिचारबाग़ रेलवे स्टेशन से बड़ा इमामबाड़ा 5.3 किमी की दूरी पर स्थित है।
कैसे पहुँचेंहवाई जहाज़, रेल, बस आदि से पहुँचा जा सकता है।
हवाई अड्डाअमौसी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
रेलवे स्टेशनचारबाग़ रेलवे स्टेशन, ऐशबाग़ रेलवे स्टेशन, लखनऊ सिटी रेलवे स्टेशन, आलमनगर रेलवे स्टेशन, बादशाहनगर रेलवे स्टेशन, अमौसी रेलवे स्टेशन
बस अड्डाचारबाग़ बस टर्मिनस, केसरबाग़ बस टर्मिनस, डॉ. भीमराव अम्बेडकर बस टर्मिनस
यातायातटैक्सी, साइकिल रिक्शा, ऑटोरिक्शा
क्या देखेंभूलभुलैया, आसफ़ी मस्जिद, रूमी दरवाज़ा
एस.टी.डी. कोड0522
ए.टी.एमलगभग सभी
Map-icon.gifगूगल मानचित्र
संबंधित लेखघंटाघरछोटा इमामबाड़ाजामा मस्जिदमोती महल
अन्य जानकारीनवाब द्वारा अकाल राहत कार्यक्रम में निर्मित यह क़िला विशाल और भव्‍य संरचना है जिसे 'असाफाई इमामबाड़ा' भी कहते हैं।
अद्यतन‎
भारत के उत्तर प्रदेश राज्य की राजधानी, लखनऊ एक आधुनिक शहर है, जिसके साथ भव्‍य ऐतिहासिक स्‍मारक होने का गर्व जुड़ा हुआ है। गंगा नदी की सहायक नदी, गोमती के किनारे बसा लखनऊ शहर अपने उद्यानों, बागीचों और अनोखी वास्‍तुकलात्‍मक इमारतों के लिए जाना जाता है। 'नवाबों के शहर' के नाम से मशहूर लखनऊ शहर में सांस्‍कृतिक और पाक कला के विभिन्‍न व्‍यंजनों से अपने आकर्षण को बनाए रखा है। इस शहर के लोग अपने विशिष्‍ट आकर्षण, तहजीब और उर्दू भाषा के लिए प्रसिद्ध हैं। लखनऊ शहर एक विशिष्‍ट प्रकार की कढ़ाई, चिकन से सजे हुए परिधानों और कपड़ों के लिए भी प्रसिद्ध है।

निर्माण काल

लखनऊ शहर बड़ा इमामबाड़ा नामक एक ऐतिहासिक द्वार का घर है, जहां एक ऐसी अद्भुत वास्तुकला दिखाई देती है जो आधुनिक वास्‍तुकार भी देख कर दंग रह जाएं। इमामबाड़े का निर्माण नवाब आसफ़उद्दौला ने 1784 में कराया था और इसके संकल्‍पनाकार 'किफायतउल्‍ला' थे, जो ताजमहल के वास्‍तुकार के संबंधी कह जाते हैं। नवाब द्वारा अकाल राहत कार्यक्रम में निर्मित यह क़िला विशाल और भव्‍य संरचना है जिसे 'असाफाई इमामबाड़ा' भी कहते हैं। इस संरचना में गोथिक प्रभाव के साथ राजपूत और मुग़ल वास्‍तुकलाओं का मिश्रण दिखाई देता है। बड़ा इमामबाड़ा एक रोचक भवन है। यह न तो मस्जिद है और न ही मक़बरा, किन्‍तु इस विशाल भवन में कई मनोरंजक तत्‍व अंदर निर्मित हैं। कक्षों का निर्माण और वॉल्‍ट के उपयोग में सशक्‍त इस्‍लामी प्रभाव दिखाई देता है।

बड़ा इमामबाड़ा और आसिफ़ी मस्जिद

वास्तुकला

बड़ा इमामबाड़ा वास्‍तव में एक विहंगम आंगन के बाद बना हुआ एक विशाल हॉल है, जहां दो विशाल तिहरे आर्च वाले रास्‍तों से पहुंचा जा सकता है। इमामबाड़े का केन्‍द्रीय कक्ष लगभग 50 मीटर लंबा और 16 मीटर चौड़ा है। स्‍तंभहीन इस कक्ष की छत 15 मीटर से अधिक ऊंची है। यह हॉल लकड़ी, लोहे या पत्‍थर के बीम के बाहरी सहारे के बिना खड़ी विश्‍व की अपने आप में सबसे बड़ी रचना है। इसकी छत को किसी बीम या गर्डर के उपयोग के बिना ईंटों को आपस में जोड़ कर खड़ा किया गया है। अत: इसे वास्‍तुकला की एक अद्भुत उपलब्धि के रूप में देखा जाता है।

भूलभुलैया

इस भवन में तीन विशाल कक्ष हैं, इसकी दीवारों के बीच छुपे हुए लम्‍बे गलियारे हैं, जो लगभग 20 फीट मोटी हैं। यह घनी, गहरी रचना भूलभुलैया कहलाती है और इसमें केवल तभी जाना चाहिए जब आपका दिल मज़बूत हो। इसमें 1000 से अधिक छोटे छोटे रास्‍तों का जाल है जिनमें से कुछ के सिरे बंद हैं और कुछ प्रपाती बूंदों में समाप्‍त होते हैं, जबकि कुछ अन्‍य प्रवेश या बाहर निकलने के बिन्‍दुओं पर समाप्‍त होते हैं। एक अनुमोदित मार्गदर्शक की सहायता लेने की सिफारिश की जाती है, यदि आप इस भूलभुलैया में खोए बिना वापस आना चाहते हैं।

बावड़ी

इमामबाड़े की एक और विहित संरचना 5 मंजिला बावड़ी (सीढ़ीदार कुंआ) है, जो पूर्व नवाबी युग की है। शाही हमाम नामक यह बाबड़ी गोमती नदी से जुड़ी है। इसमें पानी से ऊपर केवल दो मंज़िले हैं, शेष तल पानी के अंदर पूरे साल डूबे रहते हैं।

वीथिका

बड़ा इमामबाड़ा
लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा का विहंगम दृश्य

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें