भारत का इतिहास

बुधवार, अक्तूबर 07, 2015

मच्छिवारा का युद्ध

मच्छिवारा का युद्ध 15 मई, 1555 ई. को लड़ा गया था। यह युद्ध लुधियाना से लगभग 19 मील पूर्व में सतलुज नदी के किनारे स्थित 'मच्छीवारा' स्थान पर मुग़ल बादशाह हुमायूँ एवं अफ़ग़ान सरदार नसीब ख़ाँ एवं तातार ख़ाँ के बीच हुआ था। इस संघर्ष का परिणाम हुमायूँ के पक्ष में रहा, जिसके फलस्वरूप सम्पूर्ण पंजाब मुग़लों के अधिकार में आ गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें