नेऊन की लड़ाई मुहम्मद बिन क़ासिम और हिन्दू राजा दाहिर की सेना के मध्य लड़ी गई थी।
- नेऊन देवल से 75 मील दूर उत्तर-पूर्व की ओर आधुनिक हैदराबाद के पास स्थित था।
- अपने सैन्य अभियान के दौरान देवल की विजय के बाद मुहम्मद क़ासिम नेऊन की ओर बढ़ा।
- राजा दाहिर ने नेऊन की रक्षा का दायित्व एक ब्राह्मण पुरोहित को सौंप कर अपने बेटे जयसिंह को ब्राह्मणाबाद बुला लिया।
- नेऊन में बौद्धों की संख्या अधिक थी। उन्होंने मुहम्मद बिन क़ासिम का स्वागत किया और बिना युद्ध किए ही क़ासिम का नेऊन दुर्ग पर अधिकार हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें